26 Oct 2024
By Business Team
रतन टाटा की वसीयत का खुलासा हुआ है, जिसमें कुछ लोगों का नाम सामने आया है. खासतौर पर चार लोगों का जिक्र किया गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रतन टाटा की वसीयत में उनके रसोईए, बटलर, शांतनु नायडू और पेट डॉग Tito का भी नाम आया है.
रतन टाटा की कुल दौलत (Ratan Tata Net Worth) का अनुमान 10,000 करोड़ रुपये से अधिक लगाया गया है.
रतन टाटा की संपत्तियों में अलीबाग में 2000 वर्ग फुट समुद्र किनारे वाला बंगला, मुंबई में जुहू तारा रोड पर 2 मंजिला घर है.
इसके अलावा, 350 करोड़ रुपये से अधिक की फिक्स डिपोजिट और 165 अरब डॉलर के टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस में 0.83% हिस्सेदारी शामिल है.
ये सभी रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन को दिया जाएगा. रतन टाटा ने अपनी वसीयत का हिस्सा फाउंडेशन, भाई जिमी टाटा, सौतेली बहनों शिरीन और डीनना जीजीभॉय, हाउस स्टाफ और अन्य लोगों को बनाया है.
हालांकि रिपोर्ट में ये खुलासा नहीं किया गया है कि किसे क्या मिला है, लेकिन उनके करीबी सहायक शांतनु नायडू के बारे में डिटेल सामने आया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ने नायडू द्वारा शिक्षा के लिए लिया गया पर्सनल लोन माफ कर दिया गया है.
इतना ही नहीं नायडू के सभी कारोबार में अपनी हिस्सेदारी छोड़ दी है, जो यह बताता है कि दोनों के बीच कैसे संबंध थे.
रतन टाटा ने अपने पालतू डॉग को आजीवन देखभाल करने का भी जिक्र किया है.