28 Oct 2024
By: Business Team
रतन टाटा (Ratan Tata) अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वो हमेशा सभी के लिए प्रेरणा बने रहेंगे.
न केवल देश के दिग्गज बिजनेसमैन, बल्कि एक दरियादिल इंसान के तौर पर भी उन्हें याद किया जाता है.
उनकी दरियादिली के तमाम उदाहरण हैं, लेकिन एक खास उनके मैनेजर शांतनु नायडू से जुड़ा है, जिन्होंने सच्चे दिल से उनकी सेवा की.
Shantanu Naidu हमेशा रतन टाटा के साथ नजर आते थे, फिर बात चाहे चुनाव के दौरान मतदान की हो या फिर किसी कार्यक्रम की.
बीते 9 अक्टूबर को रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया था और उनकी अंतिम यात्रा में भी शांतनु नायडू सबसे आगे नजर आए थे.
अब रतन टाटा के निधन के बाद उनकी वसीयत सामने आई है, उसमें कुछ खास लोगों का नाम शामिल हैं, इनमें शांतनु नायडू भी शामिल हैं.
रतन टाटा की कुल दौलत (Ratan Tata Net Worth) का अनुमान 10,000 करोड़ रुपये से अधिक लगाया गया है.
उनकी लग्जरी प्रॉपर्टीज के अलावा 350 करोड़ रुपये से अधिक की FD और 165 अरब डॉलर के टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस में 0.83% हिस्सेदारी शामिल है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वसीयत में रतन टाटा के करीबी रहे मैनेजर शांतनु नायडू के बारे में डिटेल सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक, शांतनु नायडू द्वारा एजुकेशन के लिए पर्सनल लोन लिया गया था, जिसे रतन टाटा की ओर से माफ कर दिया गया है.
इसके साथ ही शांतनु को एक और बड़ा गिफ्ट मिला है, जिसमें उनके सभी कारोबार में रतन टाटा ने अपनी हिस्सेदारी छोड़ दी है.
Ratan Tata की ओर से शांतनु नायडू को दिए गए ये गिफ्ट दर्शाते हैं, कि वो अपने सहयोगियों का कैसे ख्याल रखते थे और दोनों के बीच कैसे संबंध थे.
यहां बता दें कि शांतनु नायडू ने बुजुर्गों के लिए एक स्टार्टअप 'गुडफेलोज' शुरू किया था, जिसमें रतन टाटा ने निवेश किया था.