अगर आप शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश (Investment) करते हैं, तो ये खबर आपके लिए खास है.
दरअसल, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को आप शेयर ट्रेडिंग (Share Trading) नहीं कर पाएंगे.
बीएसई की शेयर मार्केट हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, सोमवार 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas) की छुट्टी घोषित है.
Share Market Holiday होने के चलते इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स और SLB सेगमेंट में कारोबार नहीं होगा.
क्रिसमस की छुट्टी के मौके पर सोमवार को इक्विटी के साथ-साथ करेंसी डेरिवेटिव मार्केट और कमोडिटी मार्केट भी क्लोज रहेगा.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की बात करें, तो यहां पर सुबह के सेशन का ट्रेड पर ब्रेक रहेगा, लेकिन शाम के सेशन में कारोबार होगा.
गौरतलब है कि साल 2023 में बीएसई और एनएसई में शनिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश के अलावा कुल 16 छुट्टियां थी.
वहीं अगले कुछ दिनों बाद स्टार्ट होने जा रहे नए साल 2024 (New Year 2024) में कुल 19 शेयर मार्केट हॉलिडे पड़ रहे हैं.
बता दें कि बीएसई पर साल की शुरुआत में ही आगे आने वाले विभिन्न त्योहारों और आयोजनों के आधार पर मार्केट हॉलिडे की लिस्ट जारी की जाती है.