अचानक Stock Market Crash, सेंसेक्स ने लगाया 650 अंकों का गोता

07 Oct 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार को जोरदार तेजी के साथ शुरुआत हुआ.

शुरुआती कारोबार में बीएसई का Sensex 400 अंक तक उछला और 82,000 के पार निकला.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 100 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाते हुए 25,143 का दिन का हाई लेवल छू लिया.

दोनों इंडेक्स करीब ढाई घंटे तक तेजी के साथ भागे, लेकिन अचानक इनकी तेजी गिरावट में तब्दील हो गई और सेंसेक्स-निफ्टी टूट गए.

खबर लिखे जाने तक दोपहर 1 बजे पर जहां एक ओर सेंसेक्स करीब 690 अंक फिसलकर 80,990 के लेवल तक टूट गया.

तो वहीं NSE Nifty इस समय तक 234 अंक फिसलकर फिर से 25000 के नीचे आ गया और 24,779 पर कारोबार कर रहा था.

इससे पहले सेंसेक्स अपने पिछले बंद 81,688.45 की तुलना में 239 अंक चढ़कर खुला और कुछ ही मिनटों में 82,137.77 के स्तर पर पहुंच गया था.

Bank Nifty भी खबर लिखे जाने तक 750 अंक गिरकर 50,711 के लेवल पर आ गया था.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.