भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में पैसे लगाने वाले निवेशकों के लिए बुधवार की शुरुआत बड़े घाटे के साथ हुई.
Stock Market में मंगलवार को शुरू हुआ गिरावट का सिलसिला बुधवार को और भी तेज हो गया, जिसमें निवेशकों की बड़ी रकम डूब गई.
शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही दोनों इंडेक्स Sensex और Nifty धराशायी हो गए, सेंसेक्स तो 1000 अंक से ज्यादा टूट गया.
खबर लिखे जाने तक सुबह 11 बजे पर BSE Sensex 1067 अंकों की गिरावट के साथ 72,060 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
वहीं NSE Nifty ने भी 300 अंकों का गोता लगाया. ये 293.15 अंक या 1.33 फीसदी गिरकर 21,739 के स्तर पर आ गया था.
मार्केट में शुरुआती कारोबार के दौरान ही आई सुनामी में महज 15 मिनट में ही निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपये डूब गए.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई की मार्केट कैप (BSE MCap) इस बड़ी गिरावट के चलते गिरकर 373.04 लाख करोड़ रुपये रह गया.
गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को भी शेयर मार्केट लाल निशान पर क्लोज हुआ था और निवेशकों ने 1 लाख करोड़ रुपये से ज्याद गंवाए थे.
Share Market में आए भूचाल के बीच सबसे ज्यादा गिरावट HDFC Bank Share में आई. ये 6.68% फिसलकर 1570 रुपये पर आ गया.
इसके अलावा Hindalco, Tata Steel, Bajaj Auto और Dr. Reddy's का स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा टूटा.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.