शेयर मार्केट हुआ क्रैश... Sensex ने लगाया 670 अंकों का गोता

08 Jan 2024

BY: Business Team

सप्ताह का पहला कारोबारी दिन सोमवार Share Market निवेशकों के लिए निराशाजनक साबित हुआ है.

धीमी शुरुआत के बाद बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी इंडेक्स बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ.

BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे पर 72,113.25 के स्तर पर ओपन हुआ था.

मार्केट में कारोबार खत्म होने पर Sensex 671 अंक फिसलकर 71,355.22 के लेवल पर बंद हुआ.

इसकी तरह NSE का Nifty इंडेक्स भी लाल निशान पर क्लोज हुआ और ये 21,513 पर बंद हुआ.

निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत 21,747.60 के लेवल पर की थी और बाजार बंद होने तक ये 198 अंक टूट गया.

बीएसई पर सबसे ज्यादा गिरावट स्टेट बैंक (SBI) के शेयर में आई, जो 2.31% टूटकर 627.05 रुपये पर बंद हुआ.

इसके अलावा ITC (1.80%), Nestle India (1.79%), Asian Paints (1.76%) गिरकर बंद हुआ.

महिंद्रा एंड महिंद्र का शेयर 1.64%, TCS का सेयर 1.61%, एचयूएल का स्टॉक 1.58% और विप्रो का शेयर 1.46% तक टूट गया.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.