निफ्टी ने रचा इतिहास... Sensex फिर 72000 के पार, ये स्‍टॉक टॉप गेनर

12 Jan 2024

By Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) में शुक्रवार को गजब की तेजी देखी जा रही है. Sensex और Nifty ने अच्‍छी उछाल दर्ज की है.

शुक्रवार को सेंसेक्‍स (Sensex) 617 अंक या 0.86% चढ़कर 72,339 लेवल पर कारोबार कर रहा था.

वहीं Nifty ने नया मुकाम हासिल करते हुए नए लेवल पर पहुंच चुका है. करीब 200 प्‍वाइंट की उछाल के साथ यह 21,848.20 पर कारोबार कर रहा है. 

बैंक निफ्टी में भी शानदार ग्रोथ देखने को मिल रही है, जो 286 अंक या 0.60 फीसदी उछाल के साथ 47,732 पर कारोबार कर रहा था.

ऑटो, हेल्‍थकेयर और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्‍टर्स में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

इंफोसिस के शेयर (Infosys Share) में 7 फीसदी, Wipro में 4 फीसदी और TCS में 3 फीसदी की उछाल के कारण IT सेक्‍टर में जबदस्‍त उछाल हुई है.

IT सेक्‍टर सबसे ज्‍यादा 4.76 फीसदी चढ़कर 36,387.10 अंक पर कारोबार कर रहा था.

बीएसई सेंसेक्‍स के 30 शेयरों में से 17 स्‍टॉक्‍स में अच्‍छी उछाल हुई है, जबकि बाकी शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे.

एसबीआई, एचसीएल, सनफार्मा, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज और एलएंडटी के शेयरों में भी अच्‍छी ग्रोथ हुई है.

सबसे ज्‍यादा गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में हुई है. इसके बाद बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट और टाइटन के शेयर भी गिरावट में हैं.