IPO मार्केट में 2 लाख करोड़ का दांव!... क्या लिस्टिंग पर बनेगा पैसा?

26 Nov 2023

By: Business Team

बीते सप्ताह आईपीओ मार्केट (IPO Market) में खासी बहार देखने को मिली और एक सात 4 मेनबोर्ड आईपीओ ओपन हुए थे.

इनमें Tata Tech, IREDA, Flair Writing और Gandhar Oil Refinery का आईपीओ शामिल था.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन चार आईपीओ को शेयर बाजार इन्वेस्टर्स ने जोरदार रिस्पांस दिया और टाटा टेक व IREDA को तो हाथों हाथ लिया.

निवेशकों ने इन चारों IPO में खूब पैसा लगाया. रिपोर्ट की मानें तो 22 नवंबर को ओपन हुए इन आईपीओ में 24 नवंबर तक करीब 2 लाख करोड़ रुपये का दांव लगाया गया.

Tata Tech IPO को करीब 70 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया और लोगों ने 1.56 लाख करोड़ की बोलियां लगाईं.

इंडियन रीन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA IPO) करीब 39 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया और इसे लगभग 58,500 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं.

इस दौरान फ्लेयर राइटिंग और गांधार ऑयल रिफाइनरी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और दोनों को क्रमश: 20-20 हजार करोड़ की बोलियां मिलीं.

टाटा टेक के आईपीओ पर निवेशक फिदा नजर आए और इसकी क्यूआईबी कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन लेवल 200 गुना के पार निकल गया.

अब इन चारों IPO की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी और BSE-NSE पर लिस्टिंग के लिए 5 दिसंबर की अनुमानित तारीख तय की गई है.

नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी निवेश के पहले अपने एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.