नया साल आने में अब महज तीन दिन बाकी रह गए हैं और देश भर में 2024 के स्वागत की तैयारियां जारी हैं.
आम लोगों के साथ ही भारतीय शेयर बाजार भी New Year के जोरदार स्वागत की तैयारी में लगातार झूम रहा है.
मार्केट के दोनों इंडेक्स Sensex और Nifty हर रोज नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचता जा रहा है.
बीते कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स ने पहली बार 72000 का स्तर पार किया, तो वहीं निफ्टी 21654 के ऑल टाइम हाई पर क्लोज हुआ था.
वहीं गुरुवार को Stock Market खुलने के साथ ही दोनों फिर जोरदार उछाल के साथ नए मुकाम पर पहुंच गए.
सुबह 9.15 बजे पर बीएसई का सेंसेक्स पिछले बंद 72,038 के स्तर से बढ़त लेकर 72,262.67 पर ओपन हुआ था और कुछ ही मिनटों में 300 अकं से ज्यादा चढ़ गया.
इस दौरान BSE Sensex ने जबरदस्त उछाल के साथ 72,406.75 का अपना लाइफटाइम हाई लेवल छू लिया.
निफ्टी ने भी रॉकेट की रफ्तार से छलांग लगाई और 21,759.05 के नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. बीते कारोबारी दिन ये 21,654 पर बंद हुआ था.
NTPC, NestleIndia, Tata Motors, Reliance,M&M, Titan और SBI Life जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)