इस समय फ्रांस में कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. जहां लोग अपने फैशन का जलवा बिखेर रहे हैं.
देश के चर्चित बिजनेस शो Shark Tank India के जज अमन गुप्ता भी इस फेस्टिवल में शिरकत की.
Shark Aman Gupta अपनी पत्नी प्रिया के साथ कांस के रेड कार्पेट पर वॉक करते नजर आए.
खास बात ये है कि अमन गुप्ता Cannes Film Festival में शामिल होने वाले पहले भारतीय बिजनेसमैन हैं.
लोकप्रयि इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Baot के को-फाउंडर अमन गुप्ता सोशल मीडिया पर प्रोग्राम की तस्वीरें शेयर की हैं.
इंस्टाग्राम पर उन्होंने फिल्म फेस्टिवल की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया. जिसे यूजर्स खासा पसंद कर रहे हैं.
शार्क अमन गुप्ता ने जहां काले रंग का बंदगला सूट पहना था, जबकि प्रिया सिल्वर-ब्लू रंग का एम्बेलिश्ड गाउन पहने थीं.
अमन ने फोटो के कैप्शन में लिखा,'कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलने वाला पहला उद्यमी होने पर मुझे गर्व है.'