बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में आईपीओ की घंटी बजाई.
गौरतलब है कि फिल्मों में अभिनय से फैंस के दिलों पर राज करने वालीं शिल्पा शेट्टी एक निवेशक भी हैं और उन्होंने कई कंपनियों में इन्वेस्टमेंट किया है.
Shilpa Shetty दरअसल, न्यू एज कंपनी मामाअर्थ (Mamaearth) की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर के शेयरों की लिस्टिंग में शामिल होने एनएसई पहुंची थीं.
अभिनेत्री ने कंपनी की को-फाउंडर्स गजल अलघ और वरुण अलघ के साथ मिलकर आईपीओ की घंटी बजाई.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी ने मामाअर्थ कंपनी में करीब 6 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है.
हालांकि, अगर शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्टिंग की बात करें तो कंपनी के शेयरों की सपाट लिस्टिंग हुई है.
मामाअर्थ के शेयर मंगलवार को 324 रुपये पर लिस्ट हुए, खास बात ये है कि इस कंपनी के IPO के तहत इश्यू प्राइस भी इतना ही था.
होनासा कंज्यूमर का आईपीओ 31 अक्टूबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और 2 नवंबर को क्लोज हुआ था.
कंपनी का आईपीओ 7.61 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ था, जिसमें से रिटेल का हिस्सा केवल 1.35 गुना ही सब्सक्राइब हुआ.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.