5 Feb, 2023
By: Business Team
आकाश अंबानी और श्लोका की अनदेखी तस्वीरें... गजब है जोड़ी!
मुकेश और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता भी बेहद स्टाइलिश हैं.
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता साल 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे.
प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से मास्टर्स श्लोका महंगे कपड़े और एसेसरीज के साथ अपने फैशन सेंस के लिए चर्चित हैं.
1 फरवरी को फिल्म निर्माता करण जौहर के बच्चों यश-रूही जौहर के बर्थडे पर भी श्लोका सुर्खियों में रहीं.
श्लोका ने जो ड्रेस पहनी थी उसकी कीमत लगभग 1,48,356 रुपये और उनका Hermes हैंड बैग करीब 41000 डॉलर का था.
आकाश-श्लोका जब मंगेतर थे तब वे अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की शादी में पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं.
श्लोका की नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास करीब 18 मिलियन डॉलर या 148 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
इसके अलावा कई मौकों पर आकाश अंबानी- श्लोका मेहता का लग्जरी अंदाज देखने को मिल चुका है.
श्लोका की कई स्टाइलिश तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हैं.
ये भी देखें
5 FD स्कीम, जहां मिल रहा धांसू ब्याज, मौका सिर्फ इस तारीख तक
बहुत हो गई ट्रंप की धमकी, बाजार में तूफानी तेजी... झटके 7 लाख करोड़ की कमाई!
चल पड़े अडानी के शेयर... 8% तक उछला भाव, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!
दिल्ली-नोएडा से गुरुग्राम तक, आज क्या है डीजल का रेट, देखें