शेयर बाजार में एक और कंपनी को आईपीओ इस महीने आने जा रहा है, जिसमें 14 दिसंबर से दांव लगा सकेंगे.
श्री ओएसएफएम ई मोबिलिटी आईपीओ बोली के लिए 14 दिसंबर को खुलेगा और 18 दिसंबर को बंद हो जाएगा.
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 65 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ को कुल साइज 24.60 करोड़ रुपये का है.
कंपनी ने 2000 शेयरों का लॉट तय किया है, जिसके तहत एक लॉट खरीदने के लिए निवेशकों को 1 लाख 30 हजार रुपये खर्च करने होंगे.
रिटेल निवेशक सिर्फ एक ही लॉट को खरीद सकता है, क्यों कि दो लाख से ज्यादा आईपीओ में निवेश की अनुमति नहीं है.
इसके शेयरों का अलॉटमेंट 19 दिसंबर 2023 और कंपनी की लिस्टिंग 21 दिसंबर को की जा सकती है.
आईपीओ 50 फीसदी रिटेल निवेशकों और 50 फीसदी अन्य के लिए रिजर्व किया गया है.
मौजूदा कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 76.02 फीसदी है, जोकि आईपीओ के बाद 55.88 फीसदी हो जाएगी.
यह एक एसएमई सेक्टर का आईपीओ है, जो लिस्टंग के बाद अच्छी छलांग लगा सकता है.
किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले शेयर बाजार एक्सपर्ट की सलाह लेना आवश्यक है.