06 FEB 2025
By Business Team
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने SignatureGlobal India लिमिटेड के शेयर को लेकर 'खरीद' रेटिंग दी है.
एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर अभी स्टॉन्ग पोजिशन पर है, जिस कारण इसमें 30 फीसदी की और तेजी आ सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में यह कंपनी कीफायती कीमत पर घर बनाती और बेचती है. हालांकि कंपनी प्रीमियम आवास की मांग भी तेजी से बढ़ा है.
कंपनी ने 2 से 6 करोड़ रुपये के बीच की कीमत वाले घरों पर ज्यादा फोकस किया है, जिस कारण इसकी मांग बढ़ी है. वहीं घर की बिक्री में मार्जिन भी अच्छा रहा है.
एक्सिस ने कहा कि सिग्नेचर ने आगामी इंफ्रा और टेक्निकल डेवलपमेंट के सेक्टर्स में अपनी स्थिति मजबूत की है.
हालांकि गुरुवार को सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) के शेयर करीब 3 फीसदी गिरकर 1,271.90 रुपये पर आ गए और इसका कुल बाजार पूंजीकरण 18,000 करोड़ रुपये के स्तर से नीचे चला गया.
बुधवार को शेयर 1,307.70 रुपये पर बंद हुआ था. सितंबर 2024 में 1,645.85 रुपये के अपने 52-सप्ताह के हाई लेवल से शेयर करीब 23 फीसदी नीचे है.
एक्सिस को उम्मीद है कि आने वाली तिमाही में मार्जिन में सुधार होगा. एबिटा 35-40 प्रतिशत के बीच रहेगा.
एक्सिस सिक्योरिटीज ने SignatureGlobal को 1,645 रुपये के प्राइस के साथ 'खरीदें' रेटिंग दी है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.