पहले 200% रिटर्न... अब 700 रुपये और चढ़ेगा ये स्‍टॉक, एक्‍सपर्ट बोले- खरीदें! 

14 Nov 2024

By Business Team

शेयर बाजार में गिरावट के बीच एक शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर लि‍स्टिंग से 200 फीसदी तक चढ़ चुके हैं. 

अब कंपनी का रिजल्‍ट आया है, जिसके मुताबिक पिछले साल की इस तिमाही में 19.94 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले Q2FY25 में 4.11 करोड़ रुपये का समेकित लाभ दर्ज किया है.

इस तिमाही के दौरान इसकी ग्रॉस सेल में 660% की बढ़ोतरी हुई है और यह 749.29 करोड़ रुपये हो गई है. 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस ने सिग्नेचर ग्लोबल के लिए 2,000 रुपये का टारगेट रखा है, जो 1,306 रुपये के मौजूदा मार्केट वैल्‍यू के मुकाबले 50% से अधिक की ग्रोथ दिखाता है. यानी 700 रुपये और चढ़ सकता है. 

ब्रोकरेज ने कहा कि मैनेजमेंट ने प्री-सेल्स में 10,000 करोड़ रुपये और कलेक्शन में 6000 करोड़ रुपये के अपने वित्त वर्ष 25 के मार्गदर्शन को दोहराया है. 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2025 में 3,800 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2026 में 7,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने की उम्‍मीद है. 

27 सितंबर, 2023 को शेयर बाजार में लिस्‍टेड कंपनी के शेयरों ने 385 रुपये के अपने आईपीओ प्राइस के मुकाबले 226% से अधिक की बढ़त हासिल की है. 

ICICI सिक्योरिटीज ने अपने टारगेट प्राइस को 1,905 रुपये से बढ़ाकर 2,007 रुपये कर दिया है. 

12 नवंबर को एक रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि सिग्नेचर ग्लोबल ने वित्त वर्ष 2021-24 में 63% बिक्री बुकिंग सीएजीआर दिया है. अभी हाल ही में कंपनी ने 5,900 करोड़ रुपये की सेल बुकिंग हासिल की है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.