25 June 2024
By: Business Team
साल 2024 में कीमती धातुओं सोना और चांदी (Gold-Silver) के दाम आसमान पर पहुंचे हैं.
Gold जहां 74000 के पार का स्तर छू चुका है, तो चांदी की कीमत (Silver Rate) बेतहाशा बढ़ा है.
वहीं अगर रिटर्न के लिहाज से देखें तो चांदी न केवल सोने पर, बल्कि शेयर बाजार के इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी पर भी भारी पड़ी है.
साल की शुरुआत में 1 जनवरी को Silver Rate 76,249 रुपये प्रति किलो था, जो कि सोमवार को 89,455 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है.
बीते सप्ताह चांदी का भाव तूफानी तेजी पकड़ते हुए 93,700 रुपये प्रति किलो हो गया था. एस्पर्ट्स इसके जल्द 1 लाख का स्तर छूने का अनुमान जता रहे हैं.
इस हिसाब से देखें तो साल 2024 में जनवरी महीने से अब तक चांदी ने करीब 24 फीसदी का रिटर्न (Silver Return) दिया है.
ये आंकड़ा इस अवधि में सोने में मिले रिटर्न से ज्यादा है. दरअसल, 1 जनवरी 2024 को Gold Price 64,197 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
सोने का दाम अप्रैल महीने में 74,000 रुपये के पार निकल गया था. वहीं MCX के मुताबिक, सोमवार को 71858 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था.
इस साल अब तक या बीते करीब छह महीने में सोने ने तकरीबन 14 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो कि चांदी की तुलना में कम है.
न केवल चांदी ने रिटर्न देने के मामले में बीएसई के सेंसेक्स (करीब 7 फीसदी) और बैंक निफ्टी (करीब 7 फीसदी) को भी काफी पीछे छोड़ा है.