21 May 2024
By: Business Team
सोना (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतें एक बार फिर आसमान पर पहुंचने लगी हैं.
बीते कुछ दिनों अगर कीमतों में तेजी के लिहाज से देखें तो चांदी, Gold से कहीं आगे नजर आ रही है.
अगर यही रफ्तार जारी रही, तो फिर सोने से पहले चांदी लखपति बन जाएगी और ये 1,00,000 रुपये प्रति किलो के बेहद करीब आ गई है.
इंटरनेशनल मार्केट में Silver Price 31.46 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहे हैं, तो भारत में इसका भाव 95000 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गया है.
सोमवार को चांदी की कीमत 95,480 रुपये प्रति किलो के हाई तक पहुंच गई थी, हालांकि मंगलवार को इसमें कुछ गिरावट जरूर आई.
MCX के मुताबिक, कीमतों में कमी के बावजूद मंगलवार को खबर लिखे जाने तक चांदी 94,444 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
इस बीच सोमवार को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों में Gold Price 75,000 रुपये के पार पहुंच गए थे.
कीमतों में तेजी के लिहाज से देखें, तो इस साल सोने की तुलना में चांदी का भाव तेजी से बढ़ा है. 2024 में अब तक ये 17 फीसदी चढ़ी है.
वहीं अकेले मई महीने की बात करें, तो अब तक 21 दिनों के भीतर चांदी की कीमत में 8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.
सोने-चांदी की कीमतों में उछाल के पीछे के कारणों की बात करें, तो US Fed द्वारा सितंबर में पॉलिसी रेट में कटौती की उम्मीद से इन्वेस्टर्स मेटल्स पर दांव लगा रहे हैं.
इसके अलावा हेलिकॉप्टर क्रैश में हुए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन से पैदा हुई राजनीतिक अनिश्चिचतता का भी असर सोने-चांदी के दाम पर दिख रहा है.
कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता की मानें तो ये समय चांदी में निवेश के लिए शानदार है और इससे आने वाले समय में ये 1,10,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.