12 APR 2024
By: Business Team
हर कोई अपनी कमाई में से कुछ ना कुछ बचत करता है और मोटा फंड जुटाने के उद्देश्य से निवेश करता है.
इन्वेस्टर ऐसी जगह अपनी बचत के पैसे लगाना चाहते हैं, जहां उनके निवेश पर बंपर रिटर्न हासिल हो.
इस मामले में अब म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेशकों की पहली पसंद बन गया है.
शेयर बाजार में कुछ समय से जारी तेजी और इसके नए मुकाम पर पहुंचने से MF निवेश में और तेजी आई है.
बाजार भागीदारी का असर भी दिखाई दे रहा है और वित्त वर्ष 2023-24 में SIP के जरिए इसमें निवेश सालाना आधार पर तेजी से बढ़ा है.
सिस्टामैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा शेयर किए गए डाटा पर नजर डालें तो एसआईपी से म्यूचुअल फंड का योगदान लगातार बढ़ रहा है.
बीते 7 साल में में इसमें चार गुना का इजाफा हुआ है और SIP में मिलने वाले जोरदार रिटर्न के चलते निवेशक आकर्षित हो रहे हैं.
नोट- शेयर बाजार या फिर म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.