14 Mar 2024
By Business Team
कल के भारी नुकसान के बाद आज रेलवे स्टॉक्स के शेयरों ने शानदार रिकवरी की और निवेशकों को मालामाल कर दिया.
IRFC, RVNL समेत रेलवे से जुड़े 6 कंपनियों के शेयरों में 17 फीसदी तक की उछाल आई.
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) के शेयर आज 12.88% चढ़कर 140 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
रेल विकास विकास (RVNL) के शेयरों में 9.39 फीसदी की बढ़ोतरी आई है और यह 243 रुपये पर पहुंच चुका है.
सबसे ज्यादा टेक्समैको रेल के शेयरों में आया है. गुरुवार को इसके शेयर 16.75 फीसदी चढ़कर 169 रुपये पर बंद हुआ.
टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयर में आज 7.73 फीसदी की उछाल आई, जबकि रेलटेल कॉर्पोरेशन के शेयर 10 फीसदी बढ़े.
IRCTC के शेयर गुरुवार को 2 प्रतिशत चढ़कर 898 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
गौरतलब है कि कल रेलवे के स्टॉक्स में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी, लेकिन आज बड़ी रिकवरी हुई है.
आज सेंसेक्स और निफ्टी में भी अच्छी बढ़ोतरी देखी गई. वहीं स्मॉल कैप और मिडकैप स्टॉक में भी तेजी रही.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.