14 Aug 2024
By Business Team
मल्टीबैगर शेयर SJVN बुधवार को शुरुआती कारोबार में 9 प्रतिशत चढ़ गए थे, क्योंकि पॉवर जनरेट फर्म ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं.
SJVN का मुनाफा 31% चढ़कर 357 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं पिछले साल इस अवधि में इसका मुनाफा 271.75 करोड़ रुपये था.
बुधवार को शुरुआती कारोबार में इसके शेयर 9 प्रतिशत चढ़कर 148.85 रुपये पर पहुंच गए थे. हालांकि 3.67% चढ़कर 142.15 रुपये पर बंद हुए.
कंपनी का मार्केट कैप 55,508 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसके 52 सप्ताह का हाई लेवल 161.45 रुपये है.
एसजेवीएन के शेयरों का 52-हफ़्तों में सबसे कम लेवल 54.80 रुपये प्रति शेयर है.
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने एक साल में 149.30% और दो साल में 406% का रिटर्न दिया है.
कुछ एक्सपर्ट ने इस शेयर को बेचने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इस शेयर में अभी गिरावट हावी होगी, क्योंकि ये हाई लेवल के करीब है.
आनंद राठी के मैनेंजर जिगर एस पटेल ने कहा कि सपोर्ट 140 रुपये और रेसिस्टेंस 148 रुपये पर होगा. 148 रुपये के स्तर से ऊपर एक निर्णायक बंद 155 रुपये तक आगे की बढ़त को गति दे सकता है.
अगर ये शेयर गिरता है तो 138 रुपये के नीचे जा सकता है. वहीं स्टॉक्सबॉक्स के तकनीकी विश्लेषक कुशाल गांधी ने कहा मौजूदा प्राइस पर इस स्टॉक को खरीदने से बचना चाहिए.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.