11 July 2024
By Business Team
एक छोटी कंपनी मैगेलैनिक क्लाउड के शेयरों में पिछले कुछ साल में शानदार तेजी आई है. यह शेयर 1 रुपये से बढ़कर 600 रुपये के पार जा चुका है.
मैगेलैनिक क्लाउड के शेयरों ने इस अवधि के दौरान 64000 पर्सेंट से ज्यादा का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है.
कंपनी के शेयर 22 जनवरी 2015 को 1 रुपये पर थे और अब इस कंपनी के शेयर 10 जुलाई 2024 को 648.65 रुपये पर पहुंच गए हैं. जबकि 11 जुलाई को इसके शेयर
कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 64765 पर्सेंट का तगड़ा उछाल आया है. कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 688 रुपये है.
वहीं, मैगेलैनिक क्लाउड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 226.10 रुपये है.
मैगेलैनिक क्लाउड के शेयर पिछले 5 साल में 8749 पर्सेंट का उछाल दर्ज किया है. कंपनी के शेयर 12 जुलाई 2019 को 7.33 रुपये पर थे.
मैगेलैनिक क्लाउड के शेयर बुधवार 10 जुलाई 2024 को 648.65 रुपये पर जा पहुंचे हैं, दो साल में कंपनी के शेयरों में 643% की तेजी आई है.
वहीं पिछले एक साल में मैगेलैनिक क्लाउड के शेयर 170 पर्सेंट बढ़े हैं. 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 57 पर्सेंट की बढ़ोतरी आई है.
यह एक ड्रोन कंपनी है, जो ड्रोन से जुड़े सर्विस में शामिल है. कंपनी आने वाले साल में कम से कम 1000 से 2000 ड्रोन बेचना चाहती है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.