31 March, 2023 By: Business Team

स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरें बढ़ीं, SSY पर मिलेगा अब इतना रिटर्न

सरकार ने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 70 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा किया है. 

सीनियर सिटीजन स्कीम, मंथली इनकम स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र जैसी स्कीमों की ब्याज दरें बढ़ी हैं.

पिछले 9 महीने में यह तीसरी बार है जब केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड और पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट की दरों में बदलाव नहीं हुआ है. ये क्रमश: 7.1 और 4 फीसदी पर बनी हुई हैं. 

सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में भी इजाफा हुआ है. इस स्कीम की ब्याज दर अप्रैल से जून तिमाही के लिए आठ फीसदी की गई है. 

पहले सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 7.60 फीसदी पर थी. इस लिहाज से ब्याज दरों में 40 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हुआ है.

सबसे अधिक बढ़ोतरी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के ब्याज में हुआ है. इस स्कीम की ब्याज दर 7.0 फीसदी से बढ़कर 7.7 फीसदी हो गई है. 

इससे पहले सरकार ने जनवरी 2023 में भी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में इजाफा किया था. 

केंद्र सरकार हर तीन महीने पर स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों की समीक्षा करती है और जरूरत के हिसाब से इनमें बदलाव करती है.