1050 शेयरों में लगा लोअर सर्किट, इन खबरों की वजह से बाजार में कोहराम

13 Mar 2024

By Business Team

सेबी चेयरपर्सन के स्‍मॉलकैप पर बयान के बाद बुधवार को मार्केट में बड़ी गिरावट आई. 

सेंसेक्‍स ने आज 900 अंकों का गोता लगाया तो वहीं निफ्टी इंडेक्स 300 से ज्‍यादा अंक गिरकर 22000 के नीचे पहुंच गया. 

सबसे ज्‍यादा गिरावट स्‍मॉलकैप इंडेक्स में हुआ. यह 4 फीसदी से ज्‍यादा गिर गया, जिसका असर निवेशकों को अपना निवेश खोकर बिताना पड़ा. 

बिकवाली का सिलसिला इतना तेज था कि 1,050 स्टॉक ने लोअर सर्किट लगाया, जिसमें मिडकैप और स्‍मॉलकैप के ज्‍यादा शेयर शामिल हैं. 

सेबी की चेतावनी के अलावा कुछ बड़े म्यूचुअल फंड हाउसों द्वारा एकमुश्त भुगतान रोकने की घोषणा इनपर असर देखा गया. 

KIOCL, IRB Infra और HUDCO जैसे स्टॉक में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा. 

वहीं टाटा इन्‍वेस्‍टेमेंट, एमएमटीसी, एनबीसीसी, इरेडा और SPARC में 5 फीसदी का लोअर सर्किट देखा गया. 

S&P BSE SmallCap index में सबसे ज्‍यादा 2,073 अंक या  4.84 प्रतिशत की गिरावट आई. 

सुजलॉन, जिंदल, नैल्‍को, RVNL और एनसीसी में सबसे ज्‍यादा गिरावट देखने को मिली. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.