27 अप्रैल 2023 By: Business Team

अचानक पोस्ट ऑफिस पहुंचीं स्मृति ईरानी, फिर लग गईं लाइन में...

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को अचानक नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित मुख्य डाकघर पहुंचीं. 

इसके बाद एक आम नागरिक की तरह लाइन में लगे हुए अपना नंबर आने पर काउंटर पर पहुंचीं. 

केंद्रीय मंत्री दरअसल, डाकघर में महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत अपना अकाउंट खुलवाने आईं थीं. 

काउंटर पर पहुंचकर उन्होंने तमाम जरूरी औपचारिकताओं को पूरा किया और अपना MSSC खाता खुलवाया. 

जिस स्कीम के तहत स्मृति ईरानी ने अपना अकाउंट खुलवाया है, पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित ये योजना 1 अप्रैल 2023 से शुरू हुई है. 

इस सरकारी योजना का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट 2023 के भाषण के दौरान किया था. 

इस स्कीम में दो साल में दो लाख रुपये अधिकतम जमा के साथ आंशिक निकासी की भी सुविधा भी उपलब्ध है.

सरकार की ये Saving Scheme 31 मार्च 2025 तक ही चालू है और इसपर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. 

इस स्कीम के तहत अकाउंट खुलवाने की सुविधा देश भर के 1.59 लाख डाकघरों में उपलब्ध है.