12 Jan 2025
By Business Team
L&T के चेयरमैन सुब्रमण्यन ने कहा था कि मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं, अगर मैं ऐसा करवा सकता हूं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी.
उन्होंने यहां तक कह दिया कि कब तक अपनी पत्नी को घर में बैठकर निहारोगे. मैं भी संडे को काम करता हूं. उनका ये बयान लोगों को पसंद नहीं आया है. जिसे लेकर अब तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं.
एक यूजर ने सलमान खान की फिल्म दबंग की तस्वीर करते हुए लिखा, " ताकते रहते तुझको सांझ सवेरे और कैप्शन में " विशिंग एवरीवन ए वेरी वाइफ स्टेरिंग डे (एलएंडटी कर्मचारियों को छोड़कर)" लिखा. यह मीम्स लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
एक ने L&T नाम और लोगों को कुछ अलग अंदाज में पेश किया है. जिसमें लिखा है 'लेट्स नॉट स्टेयर वाइफ'
एक अन्य मीम में एक कार्टून जोड़ा दिखाया गया है जहां पत्नी कहती है 'इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो... नौकरी चली जाएगी'
इसके अलावा कई यूजर्स ने वॉलीवुड और अन्य फिल्मों के फोटो और क्लिप शेयर करते हुए इस मीम्स में हिस्सा लिया है.
वहीं कुछ लोग तंज करते हुए बोले कि ध्यान दीजिए आज वाइफ स्टेरिंग डे है, तो वहीं किसी ने कहा आज मेरी पूरी प्लानिंग वाइफ को निहारनी की है.
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी इसपर कमेंट किया है और कहा कि मुझे अपनी पत्नी को निहारना अच्छा लगता है.
जबकि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने रविवार को कहा कि यहां तक कि मेरी पत्नी भी रविवार को मुझे निहारना पसंद करती है.
शॉर्क टैंक के जज अनुपम मित्तल ने भी मजाकिया अंदाज में कहा कि पति-पत्नी एक-दूसरे को नहीं देखेंगे, तो हम दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाले देश कैसे बने रहेंगे.