कंपनी को 55% का मुनाफा... फिर भी शेयर बेचने लगे लोग, 6 फीसदी गिरा! 

06 FEB 2025

Credit: Credit Name

सोलर इंडस्‍ट्रीज इंडिया लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही के नतीजे गुरुवार को जारी कर दिए, जिसमें कंपनी को शानदार मुनाफा हुआ है. 

दिसंबर‍ तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 55.2% बढ़ा है, लेकिन इसके बाद भी कंपनी के शेयर में 6 फीसदी की गिरावट देखी गई. 

सेल गाइडेंस में कटौती करने के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है. फर्म ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में सेल वैल्‍यूम 8 से 10 फीसदी की रफ्तार बढ़ने की उम्‍मीद है. 

यह डिफेंस शेयर 6.5% गिरकर 9020 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसका मार्केट कैप भी घटकर 83,967 करोड़ रुपये हो चुका है. 

टेक्निकल टर्म में देखें तो इस शेयर का RSI 48.6, जो यह संकेत देता है कि यह शेयर ना तो ओवरसोल्‍ड है और ना ही ओवरबॉट है. 

Solar Industries India के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन के लोअर पर हैं, लेकिन 100 दिन, 150 दिन  और 200 दिन के मूविंग एवरेज पर हैं. 

इस शेयर ने पांच साल के दौरान 624% का रिटर्न दिया है, जबकि दो साल में इस शेयर ने 297 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

11 जुलाई 2024 को इस शेयर ने 52 सप्‍ताह का हाई लेवल टच किया था, जो 13,300 रुपये प्रति शेयर है. तब से लेकर यह शेयर 30 फीसदी घट चुका है. 

कंपनी का प्रॉफिट 55.2 प्रतिशत बढ़कर 315 करोड़ रुपये हो चुका है. रेवेन्‍यू 38 फीसदी बढ़ा है और 1973 करोड़ रुपये हो चुका है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.