9 April, 2023 By: Business Team

नहीं आएगा बिजली बिल, लगवा लें सोलर पैनल, सरकार दे रही पैसा

अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर आप महंगी बिजली बिल से निजात पा सकते हैं.

केंद्र सरकार देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही है. इसके तहत सरकार सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दे रही है. 

हर रोज आपके घर में बिजली की खपत कितनी यूनिट है. उसके अनुसार, ही आपको सोलर पैनल लगवाना चाहिए. 

किसी भी घर में दो-तीन पंखा, एक रेफ्रिजरेटर, एक एसी और और कूलर चलाने के लिए 6 से 8 यूनिट बिजली की जरूरत पड़ती है.

ऐसे में आप अपने घर की छत पर दो किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाकर अपनी जरूरत भर की बिजली पैदा कर सकते हैं.

घर की छत पर दो किलोवॉट के सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको 1.20 लाख रुपये खर्च करने होंगे. 

इसमें आपको 40 फीसदी रकम सरकार की तरफ से सब्सिडी के रूप में मिल जाएगी. ऐसे में आपको 72 हजार रुपये खर्च करने होंगे. 

सोलर पैनल की लाइफ 25 साल की होती है. ऐसे में आप एक बार पैसे खर्च कर लंबे समय के लिए बिजली बिल से निजात पा सकते हैं. 

सरकार 3 किलोवॉट तक के रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने पर 40 फीसदी और 10 किलोवॉट के सोलर पैनल पर 20 फीसदी तक की सब्सिडी देती है.