रिटायरमेंट के बाद भी जोरदार कमाई, इतनी है Sourav Ganguly की नेटवर्थ

8 July 2023

By: Business Team

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट में सौरव गांगुली का करीब डेढ़ दशक का लंबा करियर रहा है, जिसमें उन्होंने कई बड़े मुकाम हासिल किए.

बंगाली परिवार में पले-बढ़े सौरव गांगुली क्रिकेट प्रेमियों के पसंदीदा कप्तानों में से एक रहे हैं. 

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में धमाकेदार डेब्यू से लेकर कप्तान बनने तक और बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप उनकी उपलब्धियां प्रभावशाली रही हैं.

रिटायरमेंट के डेढ़ दशक के बाद भी वो अलग-अलग भूमिका में क्रिकेट से जुड़े हैं. सौरव अरबों रुपये के मालिक हैं. 

सौरव गांगुली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं. सेलिब्रिटी नेट वर्थ के अनुसार, सौरव गांगुली की कुल संपत्ति 634 करोड़ रुपये है.

क्रिकेट लाउंज डॉट कॉम के मुताबिक, बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में उन्हें सालाना 2 करोड़ रुपये का वेतन मिलता था.

सौरव गांगुली ब्रॉन्ड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, वो एक विज्ञापन के लिए 1 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं.

सौरव गांगुली के पास मर्सिडीज-बेंज सीएलके 230, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, ऑडी क्यू5 समेत कई लग्जरी कारें हैं.