17 June, 2023 By- Business Team


सस्ते में सोना बेच रही सरकार, इस दिन से हो रही शुरुआत, जान लें रेट

सरकार सस्ते में सोना खरीदने का मौका दे रही है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की दो किश्तें जारी होने वाली हैं.

वित्त मंत्रालय के मुताबकि, SGB 2023-24 की पहली सीरीज 19-23 जून तक और दूसरी सीरीज 11-15 सितंबर के बीच जारी होगी. 

सरकार की इस योजना के तहत बाजार से कम कीमत पर Gold में निवेश किया जा सकता है. निवेश की सुरक्षा की गारंटी सरकार देती है. 

सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की पहली किश्त के लिए इश्यू प्राइस 5,926 रुपये प्रति ग्राम तय किया है

यह इश्यू 19-23 जून, 2023 के पीरियड के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खोला जाएगा, जिसकी सेटलमेंट डेट 27 जून, 2023 को होगी. 

उन निवेशकों को इश्यू प्राइस से 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी, जो ऑनलाइन आवेदन और पेमेंट डिजिटल मोड से करेंगे.

ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,876 रुपये प्रति ग्राम होगा. ऑफलाइन पेमेंट कैश, डिमांड ड्राफ्ट, चेक के माध्यम से किया जा सकता है. 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भारत सरकार की ओर से ये गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) जारी करता है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्तीय वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 500 ग्राम गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है.