09 Oct 2024
By: Business Team
शेयर बाजार (Stock Market) में लंबी गिरावट के बाद आखिरकार बीते दो दिनों से तेजी जारी है.
इस बीच एयरलाइन कंपनी स्पाइजेट का शेयर (SpiceJet Share) रॉकेट की रफ्तार से भागता नजर आया.
मंगलवार और बुधवार को आई इस तेजी में एयरलाइन कंपनी के स्टॉक की कीमत जोरदार तरीके से बढ़कर 16% की चढ़ी है.
बात बुधवार की करें, तो सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के बाद ये शेयर 8 फीसदी तक उछल गया.
रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए SpiceJet के शेयर ने 67.98 रुपये का इंट्रा-डे हाई लेवल छू लिया.
स्टॉक चढ़ने के साथ ही एयरलाइन कंपनी की मार्केट वैल्यू में भी इजाफा हुआ है और MCap बढ़कर 8510 करोड़ रुपये हो गया है.
लॉन्ग टर्म में बड़ा नुकसान उठाने वाली इस कंपनी के शेयर में आई इस तेजी के चलते निवेशकों के चेहरे खिल गए हैं.
दरअसल, बीते पांच साल में स्पाइसजेट के शेयर की परफॉर्मेंस और रिटर्न देखें, तो ये 45 फीसदी तक टूटा है.
तेजी के पीछे के कारण देखें, तो कंपनी ने बताया कि उसने आयरिश विमान पट्टेदार बैबकॉक एंड ब्राउन एयरक्राफ्ट मैनेजमेंट के साथ अपना विवाद सुलझा लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कुल मिलाकर 131.85 मिलियन डॉलर (लगभग 1,107 करोड़ रुपये) का विवाद 22.5 मिलियन डॉलर में सुलझाया गया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.