अचानक 5% उछला Spicejet का शेयर... जानें ऐसा क्या हुआ?

09 Sep 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार के दौरान एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet Share) में जोरदार तेजी दिखी.

शुरुआती कारोबार के दौरान ये एविएशन स्टॉक 5.5 फीसदी की उछाल के साथ 64.86 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

स्पाइसजेट का शेयर मार्केट खुलने पर 63.65 रुपये पर ओपन हुआ था और फिर इसने अचानक तूफानी रफ्तार पकड़ ली.

शेयर में तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी दिखाई दिया, जो बढ़कर 5040 करोड़ रुपये हो गया.

आर्थिक संकट से जूझती स्पाइसजेट के शेयर में इस तेजी के पीछे के कारणों की बात करें, तो दो खबरों के बाद ये रफ्तार देखने को मिली है.

इनमें से पहली है कि एयरलाइंस ने कार्लाइल एविएशन के साथ ऋण पुनर्गठन समझौते का ऐलान किया है और ये कुल 137.68 मिलियन डॉलर है.

इसके अलावा एक रिपोर्ट में कहा गया कि Spicejet प्रमोटर अजय सिंह फंड जुटाने के लिए एयरलाइन में 10% से अधिक हिस्सेदारी बेच सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इसका उद्देश्य कई चुनौतियों का सामना कर रही कंपनी को विभिन्न दायित्वों को पूरा करने के लिए पैसे की व्यवस्था करना है.

गौरतलब है कि स्पाइसजेट शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 73.60 रुपये है, जबकि इसने बीते एक साल में 58% का रिटर्न निवेशकों को दिया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.