सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि स्टार मार्क वाले 500 के नोट नकली हैं.
लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साफ तौर पर कहा है कि स्टार मार्क वाले नोट नकली नहीं है.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि जब स्टार मार्क वाले नोटों को लेकर अफवाह फैलाई गई है. इससे पहले ऐसे दावे किए जा चुके हैं.
आरबीआई के बयान के अनुसार, स्टार (*) चिन्ह पहचान के रूप में काम करता है. ये इस बात के संकेत देता है किये रीप्रिंट बैंक नोट है.
स्टार मार्क वाले करेंसी नोटों को उन करेंसी नोटों के बदले जारी किया जाता है जो छपाई के दौरान खराब हो जाते हैं.
अगर किसी नोट में किसी प्रकार की कोई त्रुटि रह जाती है, जिसका छपाई के दौरान ही पता लग जाता है. उसे भी दोबारा प्रिंट किया जाता है.
नोटों की एक गड्डी में कुछ नोट सही प्रिंट नहीं होते. उन नोटों को बदलने के लिए ही स्टार सीरीज वाले सिस्टम को अपनाया गया है.
ये नोट लंबे समय से प्रचलन में हैं. ऐसे नोट आरबीआई की ओर से जारी किए जाते हैं. इन नोटों की भी उतनी ही वैल्यू होती है, जितनी दूसरी नोटों की.
अगर आपको कहीं से स्टार सीरीज वाला कोई करेंसी नोट मिलता है तो घबराएं नहीं, बल्कि उसे स्वीकार करें.