11 May 2024
By Business Team
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने एक स्पेशल एफडी की शुरुआत की थी, जिसमें निवेश करने की अंतिम तारीख 21 सितंबर 2024 है.
यह एफडी स्कीम जनरल से लेकर सीनियर सिटीजन को शानदार ब्याज का ऑफर कर रही है, जिसका टेन्योर 400 दिन का है.
यह स्पेशल एफडी एसबीआई की ओर से 12 अप्रैल 2023 को शुरू की गई थी, जिसे 400 दिन वाली एफडी या अमृत कलश स्कीम के नाम से भी जानते हैं.
इस योजना के तहत आम लोगों को 400 दिन तक पैसा एफडी अकाउंट में जमा रखने पर 7.10% का ब्याज मिलेगा.
इसी तरह अगर सीनियर सिटीजन इस योजना में पैसा लगाते हैं तो उन्हें 400 दिन की एफडी पर 7.60% की ब्याज दिया जाएगा.
एसबीआई की इस स्पेशल एफडी की लास्ट डेट कई बार बढ़ाई जा चुकी है. इसकी पहली डेडलाइन 23 जून 2023 थी.
जिसे बढ़ाकर 15 अगस्त 2023 किया था और इसके बाद फिर इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2023 कर दिया गया है.
उसके बाद इसे फिर बढ़ाया गया और 31 मार्च 2024 तक के लिए पेश कर दिया गया. अब SBI की इस स्पेशल एफडी को एक बार फिर बढ़ाकर 21 सितंबर 2024 कर दिया गया है.
इसके अलावा, SBI रेगुलर एफडी के तहत सभी इन्वेस्टर्स के लिए 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर अलग-अलग ब्याज ऑफर करती है.
इन अलग-अलग टेन्योर में निवेश करके आप शानदार मुनाफा कमा सकते हैं. सीनियर सिटीजन को आम पब्लिक से 0.5 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जाता है.