मंडे को 10% से ज्‍यादा नहीं गिर सकते Paytm के शेयर, सेबी का बड़ा फैसला! 

4 Jan 2024 

By Business Team

RBI के एक्‍शन के बाद पेटीएम के शेयर दो दिन में 40 फीसदी गिर गए.

इससे पेटीएम के मार्केट कैप में 2 अरब डॉलर की कमी आई है, जिसके बाद अब स्‍टॉक एक्‍सचेंजों ने एक फैसला लिया है. 

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) ने पेटीएम के शेयरों (Paytm Share) की डेली ट्रेडिंग लिमिट कम कर दी है. 

अब पेटीएम के शेयरों का डेली ट्रेडिंग लिमिट (Paytm Trading Limit) 10 फीसदी कर दिया गया है, जो पहले 20 फीसदी तक था. 

इसका मतलब है कि अगर पेटीएम के शेयर सोमवार को गिरते हैं तो 10 फीसदी से ज्‍यादा नीचे तक नहीं जा सकते हैं. 

Paytm की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के स्टॉक शुक्रवार को 487.05 रुपये पर बंद हुए थे. 

गौरतलब है कि RBI ने पेटीएम की बैंकिंग शाखा (Paytm Paymet Bank) को नई जमा स्वीकार करना बंद करने और वॉलेट पर नए टॉप-अप बंद करने का निर्देश दिया है. 

RBI ने ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका और केवाईसी नियमों के पालन नहीं करने की वजह से लिया गया है. 

उम्‍मीद है कि पेटीएम पर लगाए गए प्रतिबंध का गहरा असर पड़ेगा, क्योंकि पेटीएम का परिचालन इसकी बैंकिंग सेवाओं पर बहुत अधिक निर्भर है. 

बात दें कि 10% डेली ट्रेडिंग लिमिट मंडे से प्रभावी होगी, जो बीएसई और एनएसई की ओर से जानकारी दी गई है.