इन 12 स्टॉक्स ने किया ऐसा कमाल, 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल! 

इन 12 स्टॉक्स ने किया ऐसा कमाल, 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल! 

BY: Business Team

इस साल देश के शेयर बाजार में मिड और स्मॉलकैप शेयरों में आई तेजी ने लोगों को चौंका दिया है. 

2023 के पहले छह महीने में हर दूसरे मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक ने दोहरे अंक में रिटर्न दिया है.

BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स के करीब 100 शेयरों ने 50% से ज्यादा की छलांग लगाई है.

ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस, जिंदल सॉ, जेन टेक, और कायन्स टेक जैसे शेयरों ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. 

ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस के शेयर 2022 के अंत में 342.65 रुपये से 200% चढ़कर 1,027.50 रुपये पर पहुंच गए.

न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर स्टॉक इस अवधि में 384.15 रुपये से 171% बढ़कर 1,044.80 रुपये पर पहुंच गया है.  

2023 में अब तक निवेशकों का पैसा डबल करने वाले शेयरों में वारी रिन्यूएबल, टीटागढ़ रेलसिस्टम्स, टैनफैक इंडस्ट्रीज, जेबीएम ऑटो और डेटामैटिक्स ग्लोबल शामिल हैं.

इसी अवधि के दौरान डीदेव प्लास्टिक इंडस्ट्रीज और डब्ल्यूपीआईएल के शेयरों में 127-154 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. 

विश्लेषकों की मानें तो बीते 2 महीने में दूसरे पायदान के शेयरों ने जोरदार परफॉर्मेंस दी है, जिससे निवेशकों में उत्साह है. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.