नए मुकाम पर शेयर बाजार... क्या Sensex पहुंचेगा 72000 के पार?

20 Dec 2023

By: Business Team

साल 2023 खत्म होने में महज कुछ दिन का समय बाकी रह गया है और दिसंबर का आखिरी महीना मार्केट के लिए शानदार रहा है.

इस साल अब तक Sensex 3000 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है और इसने निवेशकों को 4 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

बीते कुछ दिनों से हर रोज बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स नए कीर्तिमान बनाता जा रहा है और अब जल्द ही 72,000 का आंकड़ा पार कर सकता है.

सप्ताह की तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को इसमें जोरदार तेजी देखने को मिली है, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 450 अंक तक उछल गया.

एक घंटे के कारोबार में ही बीएसई सेंसेक्स 72 हजार के आंकड़े के बिल्कुल करीब पहुंच गया था और 71,913.07 का नए ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया था.

Share Market की शुरुआत के साथ ही सुबह 9.15 बजे पर सेंसेक्स 71,647 के स्तर पर खुला था, जबकि मंगलवार को ये 71,521 पर क्लोज हुआ था.

Sensex ही नहीं, बल्कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) इंडेक्स भी लगातार नई ऊंचाइयों पर पहुंचता जा रहा है.

साल 2023 में अब तक 4.40% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका Nifty बुधवार को 21,593 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.