निफ्टी 19000 के पार, ऐतिहासिक ऊंचाई पर शेयर बाजार... निवेशक मालामाल!

निफ्टी 19000 के पार, ऐतिहासिक ऊंचाई पर शेयर बाजार... निवेशक मालामाल!

BY: Business Team

भारतीय शेयर बाजार के बुधवार का दिन बहार लेकर आया और दोनों इंडेक्स में जोरदार तेजी  के साथ ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गए. 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के Nifty 50 ने अपने पुराने ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया हाई बनाया. 

प्री-ओपन में निफ्टी 18900 के ऊपर खुला. इससे पहले Nifty का ऑल टाइम हाई 18,887.60 अंक था. 

इंडेक्स में जोरदार तेजी जारी है और दोपहर 1 बजे तक निफ्टी 307 अंक उछलकर 19,003 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

Sensex भी बुधवार को रॉकेट सी रफ्तार से भागता नजर आया और 63701.78 के नए ऑल टाइम हाई पर ओपन हुआ. 

दोपहर 1 बजे तक सेंसेक्स ने 1026 अंक की छलांग लगा दी थी और ये 63,996.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. 

JSW Steel के स्टॉक में 4.69%, टाटा मोटर्स में 3.42%, HDFC Bank 2.33% और HDFC Ltd 2.01% तक चढ़ गए. 

इसके अलावा Titan 1.95%, Infosys 1.92%, Bajaj Fin 1.53% और Reliance 1.50% उछला. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें.