04 June 2024
By Business Team
शेयर बाजार में आज इतनी बड़ी गिरावट हुई कि निवेशकों की एक झटके में 45 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.
यह पिछले 4 साल का सबसे बड़ा नुकसान है, कोविड महामारी के दौरान इतना बड़ा नुकसान देखा गया था.
शेयर बाजार में सेंसेक्स (Sensex) और Nifty में भारी गिरावट आई है. इसके अलावा बैंक निफ्टी समेत अन्य इडेक्स में भंयकर गिरावट हुई है.
शेयर बाजार (Stock Market) में सुनामी के कारण बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 6000 अंकों का गोता लगा गया.
वहीं एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 1900 अंक से ज्यादा फिसल गया. कोरोना काल (Corona Pandemic) के बाद ये अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.
वहीं अडानी के शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट देखी गई. इसके अलावा, मिडकैप और स्मॉल कैप में भी भारी गिरावट आई.
इतना ही नहीं मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा टूट गए.
इसके अलावा, बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से सभी शेयर धराशाई दिखे. किसी भी स्टॉक में तेजी नहीं रही.
शेयर बाजार में गिरावट की बड़ी वजह एग्जिट पोल के हिसाब से चुनाव नतीजे नहीं आने के कारण को माना जा रहा है.
नोट- किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.