05 Feb 2025
By: Business Team
शेयर बाजार (Stock Market) की चाल बुधवार को दिनभर बदली-बदली नजर आई.
मार्केट ओपन होने पर बीएसई का सेंसेक्स जहां 200 अंक चढ़कर खुला, तो वहीं मिनटों में ये लाल निशान पर आ गया.
इसके बाद दिनभर ये कभी ग्रीन और कभी रेड जोन में कारोबार करता दिखा, लेकिन अंत में धड़ाम हो गया.
BSE Sensex 78,704.60 के लेवल पर खुलने के बाद मार्केट क्लोज होने पर 312.53 अंक टूटकर 78,271.28 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty भी अपने पिछले बंद 23,739 की तुलना में चढ़कर 23801 पर खुला और अंत में 42 अंक टूटकर क्लोज हुआ.
सबसे ज्यादा टूटने वाले 10 शेयरों में लार्जकैप में Asian Paints Share (3.38%), Titan Share (3.02%) और Nestle India Share (2.23%) फिसलकर बंद हुआ.
मिडकैप कैटेगरी में Thermax (5.69%), Phonix Share (4.88%) और Godrej Property Share (3.85%) टूटा.
स्मॉलकैप की बात करें, तो Symphony Share (8.80%), GPT Infra (7.09%), Syrma Share (6.86%) और Shobha Share (5.03%) गिरकर बंद हुआ.
वहीं चढ़ने वाले टॉप शेयरों में MTNL (17.67%), Oil India (6.53%), IGL (5.48%), ITC (2.70%) और Adani Ports (1.60%) की तेजी लेकर क्लोज हुआ.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.