शेयर बाजार में आज कारोबार पर ब्रेक... जानिए क्या वजह?

20 Nov 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) में आज कोई ट्रेडिंग नहीं होगी, यानी कारोबार पर ब्रेक रहेगा. 

दरअसल, 20 नवंबर यानी आज महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है, जिसके कारण Share Market Holiday घोषित है. 

महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव हो रहा है, जिसमें 4,136 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की स्टॉक मार्केट हॉलिडे लिस्ट में भी बुधवार को चुनाव के चलते बाजार होने की जानकारी दी गई है. 

bseindia.com वेबसाइट पर जाकर आप इस साल के बाकी बचे शेयर मार्केट हॉलिडे के बारे में जान सकते हैं. 

बता दें कि इस Holiday लिस्ट के मुताबिक, साल 2024 का आखिरी हॉलिडे क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रहेगा. 

बता दें कि शेयर बाजार में बीते कारोबारी मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिली थी, हालांकि बाजार बंद होते-होते दोनों इंडेक्स अपने हाई से फिसल गए थे. 

Sensex 1050 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ 78,451.65 के लेवल तक गया था, लेकिन 239.38 अंक की तेजी लेकर 77,578.38 के स्तर पर बंद हुआ.

NSE Nifty भी करीब 300 अंक की तेजी के साथ 23,780.65 के लेवल पर पहुंचकर फिसला था और 23,518.50 पर क्लोज हुआ था.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.