Date: 13.03.2023 By: Business Team

अमेरिका में डूबे दो बड़े बैंक... भारतीय बाजार हुआ धड़ाम

अमेरिका में होने वाली कोई भी वित्तीय हलचल सीधे भारतीय बाजारों पर अपना असर दिखाती है.

ताजा मामला US Banking Crisis का है, जिसके चलते सोमवार को शेयर बाजार धड़ाम हो गया.

अमेरिका में पहले देश के 16वें सबसे बड़े सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) पर ताला लगा.

इसके बाद एक और बैंक Signature Bank के बंद होने की खबर से शेयर बाजार बुरी तरह टूट गया. 

इस खबर के आने के बाद मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार देखते ही देखते बिखर गया.

दोपहर 2.40 बजे तक बीएसई का सेंसेक्स 1200 अंक फिसलकर 58,120 के स्तर पर पहुंच गया था. 

हालांकि, कारोबार खत्म होते-होते मामूली रिकवरी दिखी, फिर भी Sensex 897 अंक गिरकर बंद हुआ. 

Nifty में भी दिनभर गिरावट जारी रही और अंत में ये 259 अंक गिरकर 17,154 के स्तर पर क्लोज हुआ.

बीते 3 कारोबारी दिनों में सेंसेक्स करीब 2100 अंक टूटा है और निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए हैं.

सोमवार को बाजार में गिरावट के बीच सबसे ज्यादा 7.33% Indusind Bank Ltd का शेयर टूटा.