तूफानी तेजी के बाद क्यों धराशायी हुआ बाजार?... जानें गिरावट के 5 बड़े कारण

20 Dec 2023

By Business Team

20 दिसंबर यानी बुधवार को शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल मची रही.

Sensex में 1000 अंक या 1.53% की गिरावट हुई और यह 70,346 पर बंद हुआ.

वहीं Nifty 347 अंक या 1.62%  गिरकर 21,106.40 पर बंद हुआ.

बुधवार की सुबह सेंसेक्‍स 450 अंक की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई 71,913  लेवल पर पहुंच गया था.

शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने भी शानदार तेजी दिखाई और ऑल टाइम हाई 21,593 के स्तर पर पहुंच गया.

शेयर बाजार में भारी गिरावट की पांच बड़े कारण देखे गए, जिसमें मुनाफावसूली भी रही.

सबसे बड़ी वजह विदेशी निवेशकों ने बुधवार को स्‍टॉक मार्केट से 600 करोड़ रुपये निकाल लिए.

दूसरा बड़ा कारण बैंक, मेटल और ऑटो स्टॉक में अचानक बड़ी गिरावट हुई.

देश में 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 614 नए मामले आने से भी बाजार प्रभावित हुआ.

सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में करीब 5 फीसदी तक की गिरावट हुई.