Share Market में अचानक आया भूचाल, 5 दिन में 15 लाख करोड़ स्वाहा!

25 Oct 2023

By: Business Team

भारतीय शेयर बाजार पर इजरायल-हमास युद्ध का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मार्केट में गिरावट के बीच बीते 5 कारोबारी सत्र में निवेशकों के 15 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.

बुधवार को तेज शुरुआत के बाद अचानक से Stock Market में भूचाल आ गया. बीते कुछ दिनों में Sensex-Nifty में लगातार गिरावट देखने को मिली है. 

दोपहर 1 बजे पर बीएसई का सेंसेक्स इंडेक्स 581.60 अंक तक फिसलकर 63,990.28 के स्तर पर आ गया. 

वहीं NSE का निफ्टी-50 भी बुरी तरह टूटकर 19,105.60 के लेवल पर पहुंच गया. 

बता दें सुबह 9.15 बजे पर सेंसेक्स 148 अंक की बढ़त के साथ 64,720.58 पर ओपन हुआ था. 

बाजार बढ़त में खुलने पर भी टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइसेस,  NTPC, पावर ग्रिड समेत अन्य शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी.   

इसके अलावा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ और भारती एयरटेल जैसे शेयर भी लाल निशान पर थे. 

बाजार में तेजी के बावजूद गिरावट में कारोबार करने वाली इन कंपनियों में कई का इजरायल से सीधा कनेक्शन है. 

नोट- शेयर बाजार में किसी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.