शेयर बाजार में आज भी गिरावट, 7 फीसदी तक टूट गए ये 10 स्‍टॉक! 

12 Dec 2024

By Business Team

लगातार पांचवे दिन से शेयर बाजार दबाव में कारोबार कर रहा है. आज भी शेयर बाजार में गिरावट आई है. 

Nifty 93 अंक टूटकर 24548 लेवल पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्‍स 236 अंक गिरकर 81289 पर क्‍लोज हुआ. 

बैंक निफ्टी में 174 अंकों की गिरावट देखने को मिली. वहीं मिडकैप और स्‍मॉल कैप में भी गिरावट हावी रही. 

गिरावट की बड़ी वजह रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, Tata Motors और एशियन पेंट्स जैसे शेयर 1 फीसदी से ज्‍यादा गिर गए. 

स्‍मॉलकैप कंपनी NALCO के शेयर 7.51 फीसदी गिरकर 230 पर बंद हुए. गो डिजिट के शेयर 4.70 फीसदी गिरकर बंद हुए. 

जुबिलैंट फूडवर्क के शेयर 5 फीसदी गिरकर 672 रुपये और इंडस टॉवर के शेयर 4.38 फीसदी गिरकर 343 रुपये पर क्‍लोज हुए. 

कंटेनर कॉर्पोरेशन के शेयर 3.71 प्रतिशत गिरकर 824 रुपये, बायकॉन के शेयर 3 फीसदी और Bhel के शेयर 3.63 प्रतिशत गिरे. 

NTPC और जोमैटो के शेयरों में 2 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट देखी गई. हालांकि इस गिरावट के बीच भी अडानी के शेयरों में तेजी रही. 

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 6 फीसदी, अडानी पावर के शेयर 4 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 2 फीसदी और अडानी सॉल्‍यूशन के शेयर 3.37 फीसदी चढ़े. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.