धड़ाम शेयर बाजार... कल इस IPO की लिस्टिंग, मालामाल हो जाएंगे इन्‍वेस्‍टर्स!

20 Dec 2023

By Business Team

शेयर बाजार में इन दिनों बहुत सी कंपनियां एंट्री ले रही है.

छोटी कंपनियों से लेकर बड़ी कंपनियां मार्केट से पैसा जुटाने की जुगाड़ में आईपीओ लेकर आ रही हैं.

इस साल बहुत से कंपनियों ने अपना आईपीओ पेश किया है.

कल यानी 21 दिसंबर को एक और कंपनी Inox India का आईपीओ लिस्‍ट होने वाला है.

लिस्‍ट होने से पहले Inox India  के शेयर 88 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं.

ऐसे में निवेशकों को उम्‍मीद है कि इन्‍हें 88 फीसदी के आसपास मुनाफा मिल सकता है.

आईनॉक्‍स इंडिया आईपीओ का जीएमपी 530 रुपये है, जबकि इसका इश्‍यू प्राइस 660 रुपये था.

यह आईपीओ सदस्‍यता के लिए 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक खुला था.

Inox India IPO को कुल 61.28 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था, जिसमें रिटेल निवेशकों ने 15.30 गुना सब्‍सक्राइब किया था.

कंपनी ने आईपीओ के जरिए कुल 1,459.32 करोड़ रुपये जुटाए.