5 दिन... ₹1600000Cr स्वाहा, बाजार टूटने का दिखा बड़ा असर

04 Oct 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट आई.

बीएसई का Sensex 808 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ, तो Nifty ने भी गोता लगाया.

चीनी शेयर बाजार (China Market) की ओर निवेशकों का रुख और ईरान इजरायल में जारी जंग (Iran-Israel Conflict) का असर बाजार पर दिखा है.

सेंसेक्स की अगर बात करें, तो ईरान-इजरायल जंग का बड़ा असर पड़ा है. शेयर मार्केट में 27 सितंबर से अब तक बीते पांच कारोबारी दिनों में ये 4100 पॉइंट तक टूट चुका है.

इस बड़ी गिरावट के चलते इन पांच दिनों में ही बीएसई का मार्केट कैप इतना टूटा कि निवेशकों के 15.90 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.

इस बीच BSE Market Cap गिरकर 461.26 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है.

स्टॉक मार्केट निवेशकों को हुए इस नुकसान में एक बड़ा हिस्सा महज बीते दो दिनों से जारी गिरावट का है.

एक ओर जहां गुरुवार को सेंसेक्स 1769 अंक टूटकर बंद हुआ था और निवेशकों की दौलत एक झटके में करीब 10 लाख करोड़ रुपये घट गई थी.

तो वहीं सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी सेंसेक्स 808 अंक बिखरा और निवेशकों को 4 लाख करोड़ के आस-पास का नुकसान हुआ है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.