TCS के ₹1 लाख करोड़ स्वाहा, रिलायंस-HDFC को भी तगड़ा घाटा

22 Dec 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) के लिए बीता सप्ताह बेहद खराब साबित हुआ है और सेंसेक्स-निफ्टी बुरी तरह टूटे.

पांच कारोबारी दिनों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 4091 अंक या 4.98 फीसदी की गिरावट में रहा.

इस बीच सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में शामिल सभी को तगड़ा नुकसान हुआ और टीसीएस-रिलायंस निवेशकों को सबसे ज्यादा घाटा उठाना पड़ा.

TATA ग्रुप की कंपनी TCS की मार्केट वैल्यू घटकर 15.08 लाख करोड़ रुपये रह गई और निवेशकों ने महज 5 दिन में 1.10 लाख करोड़ से ज्यादा गंवा दिए.

मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance के निवेशकों के पांच दिन में 91,140 करोड़ रुपये स्वाहा हो गए और कंपनी का मार्केट कैप घटकर 16.32 लाख करोड़ रुपये रह गया.

HDFC Bank के 76,448 करोड़ रुपये डूब गए, तो वहीं Bharti Airtel Mcap 59,055 करोड़ घटकर 8.98 लाख करोड़ रह गया.

निवेशकों को घाटा कराने के मामले में देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI भी आगे रहा और इसकी मार्केट वैल्यू 43,909 करोड़ घटकर 7.25 लाख करोड़ रुपये रह गई.

ICICI Bank को 41,857 करोड़ रुपये, जबकि Infosys को 32,300 करोड़ रुपये की चपत महज 5 दिन में ही लग गई.

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC की मार्केट कैप 20,050 करोड़ कम होकर 5.69 लाख करोड़, जबकि HUL MCap 12,805Cr घटकर 5.48 लाख करोड़ रहा.

ITC Ltd की मार्केट वैल्यू में भी 6,943 करोड़ रुपये की गिरावट आई और ये कम होकर 5.81 लाख करोड़ रुपये रह गया.

मार्केट वैल्यू के हिसाब से गिरावट के बावजूद भी रिलायंस टॉप पर रही, इसके बाद क्रमश: TCS, HDFC, ICICI, Airtel, Infosys, SBI, ITC, LIC और HUL रही.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.