04 June 2024
By: Business Team
लोकसभा चुनाव की काउंटिंग (Loksabha Election Result) वाले दिन शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो थमता नहीं दिख रहा है.
बीएसई का सेंसेक्स 1700 अंक टूटकर ओपन हुआ था और सुबह 10.50 बजे तक आते-आते ये गिरावट 4400 अंक तक बढ़ गई.
खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 4480.92 अंक फिसलकर 71,987.86 पर ट्रेड कर रहा है.
अब तक सेंसेक्स में 5.86 फीसदी की गिरावट आ चुकी है, जबकि एक दिन पहले सोमवार को ये इंडेक्स 2500 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ था.
Sensex की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी दिन बढ़ने के साथ ही धराशाई नजर आ रहा है.
शेयर मार्केट ओपन होने के साथ ही निफ्टी इंडेक्स 400 अंकों की गिरावट के साथ खुला था और ये सिलसिला भी जारी है.
निफ्टी (NSE Nifty) खबर लिखे जाने पर 1,409.30 अंक या 6.06 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 21,854.60 के स्तर तक लुढ़क गया था.
बीते कारोबारी दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स जोरदार 733 अंकों की तेजी लेते हुए क्लोज हुआ था.
शेयर बाजार में आई इस गिरावट के चलते निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है और BSE MCap के मुताबिक, उनकी 26.10 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई है.
Stock Market टूटने के बीच अरबपति गौतम अडानी के सभी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है और उनकी दो कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.