नहीं संभला शेयर बाजार, 4 जून के बाद दूसरी बार मचा हाहाकार

05 Aug 2024

By: Business Team

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को दिनभर भगदड़  (Stock Market Crash) मची रही और सेंसेक्स-निफ्टी भरभराकर टूटे.

बीते 4 जून लोकसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन आई भयंकर गिरावट के बाद Share Market ने ये इस साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट देखी है.

मार्केट क्लोज होने पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला Sensex 2200 अंक फिसलकर और Nifty 660 अंक टूटकर बंद हुआ.

सेंसेक्स 78,588.19 के स्तर पर ओपन हुआ था और दिन के कारोबार के दौरान ये 2400 अंक से ज्यादा फिसलकर 78,295 तक गया था.

हालांकि, शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर ये 2222.55 अंक या 2.74% की गिरावट लेते हुए 78,759.40 के लेवल पर क्लोज हुआ.

सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी बुरी तरह क्रैश होकर बंद हुआ. एनएसई के इंडेक्स ने 24,302 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था.

इसके बाद जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा ये गिरावट तेज होती गई और Nifty-50 700 अंक से ज्यादा फिसलकर 23,893 के लेवल तक आ गया.

हालांकि, शेयर बाजार बंद होने तक मामूली रिकवरी देखने को मिली और अंत में निफ्टी 662.10 अंक या 2.68% गिरकर 24,055 के लेवल पर बंद हुआ.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.