शेयर बाजार (Stock market) निवेशकों के लिए बुधवार का कारोबारी दिन बर्बादी वाला साबित हुआ.
BSE Sensex कारोबार के अंत में 676.53 अंक की गिरावट के साथ 65,782.78 के लेवल पर क्लोज हुआ.
कारोबार के दौरान ये 954.80 अंक या 1.44 फीसदी फिसलकर 65,515.51 के स्तर पर पहुंच गया था.
सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty भी 207.00 अंक की गिरावट के साथ 19,526.55 पर बंद हुआ.
बाजार में आई इस गिरावट के कारण एक झटके में निवेशकों के 3.56 लाख करोड़ रुपये डूब गए.
बीते कारोबारी दिन मंगलवार को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 306.80 लाख करोड़ रुपये था.
लेकिन बुधवार की गिरावट के बाद ये आंकड़ा कम होकर 303.24 लाख करोड़ रुपये रह गया.
भारतीय शेयर बाजार में आई इस गिरावट के लिए अमेरिका से आई एक खबर को जिम्मेदार माना जा सकता है.
दरअसल, Fitch Rating ने अमेरिका के लॉन्ग टर्म कर्ज रेटिंग को AAA से घटाकर AA+ कर दिया है.
सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में हीरो मोटो (Hero Motocorp), टाटा स्टील और एनटीपीसी लिमिटेड रहे.
नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.